• Sun. Oct 5th, 2025

थाना दिबियापुर पुलिस द्वारा 02 शातिर अन्तर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया हुआ माल (अनुमानित कीमत लगभग 07 लाख रुपये ) किया बरामद

ByAbhishek Tiwari

Jan 9, 2025

ABUP news updated by Abhishek Tripathi, न्यूज ब्यूरो उत्तर प्रदेश [09/01/2025..Thursday]

सार

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में …पढ़ें पूरी खबर

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्रीमान जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमान महेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 08.01.2025 को थाना दिबियापुर पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरों- रोहित गिहार उर्फ बुन्देला, बादल गिहार को गिरफ्तार किया गया।

चोरी किया हुआ सामान बरामद

उनके कब्जे से एक अदद बडा मँगलसूत्र पीली धातु ,एक अदद जँजीर पीली धातु, एक जोडी खडुआ सफेद धातू,एक अँगूठी जनाना पीली धातु,एक अदद अंगूठी मर्दाना मिश्र धातु,एक रूपये करेंसी के कुल 60 नोट,एक अदद जँजीर पीली धातू,एक अदद गले का हार पीली धातु ,तीन अदद बिछिया सफेद धातु,दो जोडी पायल सफेद धातु,एक अदद कलाई घडी (SONATA ),आलानकब( एक अदद बडा पेंचकस व लोहे की नुकीली छड) बरामद कर 03 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 08.01.2025 को दिबियापुर पुलिस द्वारा कम्प्रैसर बम्बा के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के चैकिंग की जा रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दो बदमाश चोरी के माल के साथ कही जाने फिराक में अजमतपुर रोड पर खडे है और किसी का इन्तजार कर रहे है यदि शीघ्रता की जाये तो पकडे जा सकते है प्राप्त सूचना के आधार पर दिबियापुर पुलिस द्वारा 02 संदिग्ध व्यक्तियों को कम्प्रैसर बम्बा के पास 50 मीटर दूर अजमतपुर रोड से समय करीब 23:40 बजे हिरासत में लेकर उनके कब्जे से एक अदद बडा मँगलसूत्र पीली धातु ,एक अदद जँजीर पीली धातु, एक जोडी खडुआ सफेद धातू,एक अँगूठी जनाना पीली धातु,एक अदद अंगूठी मर्दाना मिश्र धातु,एक रूपये करेंसी के कुल 60 नोट,एक अदद जँजीर पीली धातू,एक अदद गले का हार पीली धातु ,तीन अदद बिछिया सफेद धातु,दो जोडी पायल सफेद धातु,एक अदद कलाई घडी (SONATA ),आलानकब( एक अदद बडा पेंचकस व लोहे की नुकीली छड) से बरामद किया गया ।

संगीन धाराओं में मामला दर्ज

पूछताछ व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभि0गण के विरूद्ध थाना दिबियापुर पर पंजीकृत मु0अ0सँ0 791/24 धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस दिनाँक 06.12.2024 तथा मु0अ0सँ0 20/2025 धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस दिनाँक 07.01.2025 व मु0अ0सं0 26/2025 धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस दिनाँक 08.01.2025 में बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)/317(4) बीएनएस की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

अपराध का तरीका

अभियुक्तगण द्वारा पेंचकस लोहे की नुकीली राड से पूर्व में चिन्हित बन्द मकानों में चोरी करना।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1. रोहित गिहार उर्फ बुन्देला पुत्र अनिल कुमार निवासी तुलसी नगर वार्ड न0 2 थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात उम्र 24 बर्ष

2. बादल गिहार पुत्र स्व0 पप्पू गिहार निवासी गिहार बस्ती थाना दिबियापुर जनपद औरैया उम्र करीब 22 बर्ष

पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ की गयी

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि हम लोगो के पास एक बडा पेंचकस व एक लोहे की नुकीली राड है जिससे ताला व गेट व अलमारी के गेट के लॉक तोडकर बन्द घरो मे रखे सोने चाँदी के आभूषण व नगदी की चोरी करते है और हमारे साथी दिन में कबाड बीनने के नाम पर बन्द घरो की रैकी करते है , इसके बाद हम लोग योजना बनाकर चिन्हित बन्द मकानों में चोरी करते है और जिससे हम लोग अपने शौक मौज मस्ती करते है ।

अनावरित अभियोग

1 मु0अ0सं0 791/24 धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस थाना दिबियापुर जनपद औरैया2. मु0अ0सं0 20/2025 धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस थाना दिबियापुर जनपद औरैया3. मु0अ0सं0 20/2025 धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस थाना दिबियापुर जनपद औरैया

अभियुक्त गण के विरुद्ध पहले से कई मामले दर्ज

01-बादल गिहार उपरोक्त-
1-मु0अ0सं0 304/21 धारा 454/380 IPC थाना दिबियापुर
2-मु0अ0सं0 263/21 धारा 457/411/413 IPC थाना दिबियापुर
3-मु0अ0सं0 111/20 धारा 457/380/411/413 IPC थाना दिबियापुर
4-मु0अ0सं0 316/21 धारा 457/380/411/413 IPC थाना दिबियापुर
5-मु0अ0सं0 351/21 धारा 457/380/411/413 IPC थाना दिबियापुर
6-मु0अ0सं0 354/21 धारा 457/380/411/413 IPC थाना दिबियापुर
7-मु0अ0सं0 355/21 धारा 457/380/411/413 IPC थाना दिबियापुर
02- रोहित गिहार उर्फ बुन्देला जानकारी की जा रही है ।

बरामदगी (कीमत करीब 07 लाख रुपये )

01-एक अदद बडा मँगलसूत्र पीली धातु02-एक अदद जँजीर पीली धातु, 03-एक जोडी खडुआ सफेद धातू04-एक अँगूठी जनाना पीली धातु,05-एक अदद अंगूठी मर्दाना मिश्र धातु06-एक रूपये करेंसी के कुल 60 नोट,07-एक अदद जँजीर पीली धातू,08-एक अदद गले का हार पीली धातु 09-तीन अदद बिछिया सफेद धातु,दो जोडी पायल सफेद धातु,10-एक अदद कलाई घडी (SONATA ),11-आलानकब( एक अदद बडा पेंचकस व लोहे की नुकीली छड)

गिरफ्तारी करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक थाना दिबियापुर श्री मुकेश बाबू चौहान

व0उ0नि0 नईम अहमद

उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार

का0 72 गौरव सिंह

का0 बृजेश शर्मा

का0 आकाश चाहर

का0 विशाल तँवर

का0 विचित्र प्रताप सिंह

का0 अनिल कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *