अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण उत्कर्ष परिषद न्यूज़ ब्यूरो, औरैया। On 13/11/2024
कुल 29 शिकायतें पहुंची सभी के निस्तारण के दिये निर्देश
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के सदस्य पूनम द्विवेदी ने ककोर स्थित विकास भवन मे महिलाओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 29 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसको निस्तारित करने के लिए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान बेल्हूपुर निवासी रजनी पहुंची और उनके सामने फूट फूट कर रोने लगी। उसका आरोप था कि ससुरालीजन ने उसकी बेटी को जान से मर दिया है। महिला ने मांग की के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाए।
दोपहर करीब 12:00 बजे रजनी पहुंची और सदस्य को प्रार्थना पत्र देते हुए सूचित किया कि उनकी पुत्री आस्था का विवाह 14 जुलाई 2024 को दिबियापुर थाना के लोहाखर निवासी एक व्यक्ति से हुआ था। 4 महीने बाद उसकी जगह देकर उसकी हत्या कर दी इसकी सूचना गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा प्राप्त की गई। जब हम चिचोली स्थित अस्पताल पहुंचे तो बेटी का शव नहीं दिखाया। महिला ने मांग की ससुराली जनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए और पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिलाई जाये। जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने महिला थाना से 15 दिन में कार्यवाही की आख्या मांगी है।
साथ ही ककोर बुजुर्ग निवासी अनीशा देवी ने बताया कि पुत्री को लेकर घर वापस आ रही थी तभी बाइक सवार ने टक्कर मार दी मैं बेहोश हो गई। उंगली में चोट लगागई जिसकी शिकायत पुलिस को दी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस प्रकार घरेलू हिंसा एवं जमीनी निस्तारण के कई मामले आए जिसको त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
इस दौरान महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि प्रदेश सरकार बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए उनके आत्मसम्मान को बचाए रखना के लिए 1090, 10767, 112, 102, 108, 101, 1098, 1930 का संचालन कर रही है यदि कोई भी व्यक्ति किसी महिला या बालिका के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का प्रयत्न करता है। तब भी इन टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। यदि उन्हें समय से न्याय नहीं मिलता है तो राज्य महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुनील कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार मौजूद रहे।