अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण उत्कर्ष परिषद ब्यूरो, नोएडा Published by Abhishek Tripathi updated friday 2024- sep- 20
सार
पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर. शंकर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में परेड की सलामी ली गयी एवं परेड का निरीक्षण किया गया।

विस्तार
संवाददाता के. के. चतुर्वेदी।औरैया। आज दिनांक 20.09.2024 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर. शंकर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में परेड की सलामी ली गयी एवं परेड का निरीक्षण किया गया तथा परेड के दौरान आने वाले अधि0/कमि0गणों को कमियों से अवगत कराते हुए उनमें सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया व सभी पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक किया गया, प्रतिसार निरीक्षक द्वारा परेड को स्वस्थ्य रहने हेतु दौड़ लगवायी गयी व क्वाटर्र गार्ड इत्यादि को चेक किया गया तथा डायल 112 की गाडियों की दंगा नियंत्रण उपकरणों के किट की चेकिंग की गई व रिस्पांस टाइम बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा मेस का निरीक्षण कर साफ-सफाई व खाने की गुणवत्ता को परखा गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन में अर्दली रूम किया गया जिसमें पुलिस लाइन मे हाजिरी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया गया जो भी कमियां पाई गई संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगणो को जल्द से जल्द सुधार करने के निर्देश देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गयें। परेड/निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन श्री महेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) श्री पृथुयशश्य पुनित मिश्रा व प्रतिसार निरीक्षक औरैया समेत अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें ।